क्षतिग्रस्त देवलियाखुर्द डाई पुलिया से वाहनों के आवागमन पर रोक, प्रशासन ने की अपील

Oplus_16908288
केकड़ी /बघेरा 25 अगस्त केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) बरसात के मौसम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने देवलिया पुलिया से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त है तथा वर्तमान में नीचे से पानी बहने और कटाव होने के कारण यह पूरी तरह असुरक्षित हो गई है।थानाधिकारी केकड़ीशहर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से केकड़ी से बघेरा जाने वाले चौपहिया और दुपहिया वाहन चालकों को देवलिया पुलिया से न गुजरने की हिदायत दी गई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए प्रशासनिक आदेशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।