कुशायता का झोपडा के स्कूल के सामने कीचड ही कीचड़,छात्र छात्राओं को हो रही परेशानी

कुशायता,25 अगस्त,( केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव कुशायता का झोपडा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुशायता के झोपड़ा विद्यालय के सामने कीचड़ से बालक बालिकाएं एवं ग्रामीण परेशान है•बरसात के दिनों में ग्रामीण परेशान है, थोड़ी सी बारिश में ग्रामीण परेशान है| कुशायता का झोपडा केग्रामीण अरविंद मीणा ,शैतान मीणा , कैलाश चंद्र मीणा फूलचंद मीणा, प्रधान बैरवा ,प्रसाद भील ,देवी बागरिया ,घीसालाल बैरवा एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कीचड़ से निकलना ग्रामीणों के लिए बहुत दुश्वार हो गया है।