गगवाना में किया राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत

बिजयनगर 25 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष MD चोपदार जी जयपुर से जोधपुर वाया अजमेर होते हुए सुबह 9 बजे गगवाना अजमेर स्थित अशोक उद्यान के समाने प्रस्थान किया वहां कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत ओ सम्मान किया और ख़ुशी का इज़हार किया।
इस मौके पर गुलपोशी करने वालों में से ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं अलवर अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रभारी सलामुद्दीन ख़ान देशवाली,आरिफ हुसैन आदि कार्यकर्ता शामिल हुए। और हाज़िर ए कार्यकर्ताओं ने रब से अपनी दुआओं में इनके सफ़र को आसानी फरमा दे ।अपने एजाज़ से तुम यूंही चमकते रखना।ये सितारा हमें मंज़िल का पता देता है।