क्षेत्र हो रही बरसात से पूरा क्षेत्र जलमग्न,वाशिंदे और आमजन परेशान

Oplus_16908288
बघेरा 24 अगस्त( केकड़ी पत्रिका/विजया पाठक) इस वर्ष हो रही वर्षा ने पिछले 50 से अधिक सालों का रिकॉर्ड तोड़ा सड़के दरिया बनी सर्वत्र पानी ही पानी नजर आने लगा है।
19 जुलाई से प्रारंभ हुई बरसात में संपूर्ण क्षेत्र में आवाजाही बंद कर दी वराह सरोवर की दूसरी बार चादर खोली गई है ।जिससे नालों का निर्माण बरसाती मौसम को देखकर नहीं बनने पर हायर सेकेंडरी स्कूल से ग्राम पंचायत एवं ब्राह्मणी माता मंदिर से सलारी गेट बाईपास पर बनी सभी कॉलोनियां जलमग्न है केकड़ी से आने वाली सभी बसें सड़क से 2 फीट गहरे पानी में चलकर पहुंच रही है ।
बघेरा गांव में जाने का कोई मार्ग नहीं है वर्षा की यही हालत कुछ और दिन चले तो स्थिति भयावह बन सकती है खेतों में बोई गई रबि की सभी फसले नष्ट हो चुकी है ।किसान खेतों में भरे पानी को निकालने की जुगाड़ कर रहे हैं उनमें से लगभग 2000 बीघा जमीन का पानी भी वराह सरोवर में आना है जिससे वाराह सरोवर का यह नाला एक सप्ताह तक इसी प्रकार चलता रहेगा जो आखिर पानी से निकलने वाले उन वसींदों का क्या होगा ।