भिश्ती समाज अब एकजुट होकर शहर सदर के चुनाव की राह आसान

Oplus_16908288
सावर 24 अगस्त (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) जयपुर की सातों पंचायतों और राजस्थान भिश्ती समाज विकास समिति की सहमति से यह अहम फैसला लिया गया है कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।इसके लिए 7 सितंबर, सुबह 10 बजे, रामगढ़ मोड़ स्थित कर्बला में बड़ी बैठक रखी गई है।
बैठक में चुनाव की रूपरेखा तय होगी और सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर समाज को एक परचम तले संगठित करने का ऐलान किया जाएगा। भिस्ती समाज के वरिष्ठों पंच पटेलों का कहना है कि लंबे समय से बिखरे हुए संगठनात्मक ढांचे को अब मज़बूती मिलेगी और एकमत से शहर सदर का चुनाव करवाना इस दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा।