धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज दे पहला प्रकाश पर्व श्रद्धा और भावना मनाया

बिजयनगर 24 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर के तत्वावधान में प्रकाश पर्व का धन-धन गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज जी दे पहला प्रकाश पर्व पर बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में शाम के दीवान में सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ फिर सहज पाठ साहिब जी की समाप्ति के बाद उपरांत कीर्तन दरबार भाई साहब भाई नवनीत सिंह देहरादून वाले ने संगत को कीर्तन व कथा संगत को निहाल किया ।
उसके के उपरांत गुरु महाराज अटूट लंगर संगत में वितरित किया जिसमें ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा,सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा जोगेंद्र सिंह जोधा, अगम सिंह टुटेजा, पत्रकार तरनदीप सिंह टुटेजा, राम सिंह, हरचरण कौर, गुरुमीत कौर, मनजीत कौर, रजनी कौर, नन्द लाल तीर्थं वानी, कन्हैयालाल तीर्थ वानी, कमला सिन्धी, आशा जैसवानी, दिव्या जमतानी, ज्योति तीर्थं वानी राधा छतवानी, लता छतवानी, ज्योति निश्चय, लवीना करनानी, सपना मैठानी मनीषा छतवानी, आशा विनायक, दीपमाला जुनेजा, पंकज जुनेजा, संदेश मेवाड़ा, पुरन बंजारा ,साहब शरण आचार्य ,रजत कुमावत आदि ने सेवाएं दी। यह जानकारी ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा टुटेजा ने दी।