दिनेश चौधरी का राज्य स्तरीय रायफल पिस्टल शूटिंग में हुआ चयन

अराई 24 आगस (केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर) 23 वीं राजस्थान राज्य शूटिंग चेम्पीयनशिप 2025 में मांडीयावड़ खुर्द के दिनेश चौधरी ने रचा इतिहास गाँव का किया नाम रोशन। तिलोकचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि काकलवाड़ा ग्राम पंचायत के छोटे से गाँव मांडियावड़ खुर्द से किसान के बेटे दिनेश चौधरी पुत्र रामचंद्र चौधरी( रणवा) के पुत्र ने किया क्षेत्र का नाम रोशन।
जयपुर में आयोजित हुई 23 वीं राजस्थान राज्य स्तरीय रायफल पिस्टल शूटिंग चेम्पीयनशिप प्रतियोगिता में राज्य स्तर पऱ रिकॉड तोड़ चयन हुआ जिससे क्षेत्र में खुशी कि लहर छा गई क्षेत्रवासियों ने दिनेश के परिजनों से मिल शुभकामनायें प्रेषित कर मुँह मीठा कर दिनेश चौधरी के उज्जवल भविष्य कि कामना की है।