ग्राम बिसुदनी में तेज बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा

कुशायता ,23 अगस्त (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) मानसून सक्रियता के चलते शनिवार को अत्यधिक बारिश के कारण ग्राम पंचायत कुशायता के क्षेत्र के गाँव बिसुन्दनी में पांचाल मोहल्ले में पानी की सही निकासी नही होने के कारण पानी कच्चे मकान में चले जाने से कच्चा मकान ढह गया, एवं मकान में निवास कर रहे ग्रामीणो को अस्थायी रूप से अन्यत्र ठहराया गया।
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी में दुर्गा लाल लोहार बिसुदनी का कचा मकान गिर गया है, वही गाँव बिसुदनी में रामराज नायक के कची दीवार गिर गई ,मकान में कोई जन धन की हानि नही हुई। सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा को जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर पानी निकासी को जेसीबी मशीन मंगवाकर ग्रामीणो, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों की सहायता से पानी की अतिरिक्त निकासी हेतु पुराने पाईप हटवाकर व कुछ ग्रामीणो द्वारा रोके गये पानी निकासी को सुचारू करवाया गया। पानी निकासी के पश्चात ग्रामीणो ने राहत की सांस ली।
मौके पर विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा, गिरदावर सत्यनारायण बिसुदनी पटवारी मुकेश बैरवा मीणा, सरपंच रसाल देवी खारोल सरपंच प्रतिनिधि शिवराज खारोल व कनिष्ठ सहायक देवेन्द्र वर्मा सावर थाना से राजेन्द्र चोधरी समेंत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।