30 August 2025
Screenshot_2025-08-23-12-39-59-51_7352322957d4404136654ef4adb64504

सावर 23 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) केकड़ी उपखण्ड के सावर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले घटियाली गांव के लिए आज का दिन गर्व का दिन बन गया। गांव के देवलाल जी गुर्जर (भोपाजी) के घर जन्मे भाई-बहन ने एक साथ सरकारी सेवा में चयन पाकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है।

देवलाल जी गुर्जर की सुपुत्री सुनीता गुर्जर और सुपुत्र सीताराम गुर्जर दोनों का एक साथ सूचना सहायक पद पर चयन हुआ है। सुनीता गुर्जर अपनी सेवाएं बालोतरा में देंगी जबकि सीताराम गुर्जर का पदस्थापन बांरा में हुआ है।गांव में यह पहली बार है जब भाई-बहन ने एक साथ प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर गांव का मान बढ़ाया हो। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह चयन न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।इस सफलता के पीछे दोनों भाई-बहन की कड़ी मेहनत, लगन और माता-पिता के आशीर्वाद की अहम भूमिका रही। अब गांव के युवा भी इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित हैं।

यह उपलब्धि साबित करती है कि अगर संकल्प मजबूत हो और लक्ष्य स्पष्ट, तो ग्रामीण परिवेश से निकलकर भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page