क्षेत्र में वर्षा का दौर जारी, बीसलपुर बांध के 6 गेट खुले, त्रिवेणी 4 मीटर पर
Oplus_16908288
सावर 23 अगस्त (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) कल से हवाबाजी लगातार वर्षा के चलते बीसलपुर बांध में बढ़ते जलस्तर के कारण शनिवार सुबह 9 बजे बांध के कुल 6 गेट खोले गए। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गेट नंबर 7 को 1 मीटर से 6010 क्यूसेक, गेट नंबर 8, 9, 10 और 11 को 2-2 मीटर से 12020 -12020 क्यूसेक तथा गेट नंबर 12 को 1 मीटर से 6010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कुल मिलाकर 60100 क्यूसेक पानी की आवक बाहर की ओर डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसी के साथ त्रिवेणी का गेज बढ़कर 4.00 मीटर तक पहुंच गया है।