अलखजी महाराज व रामदेवजी का मेला सोमवार को

अराई 23 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) क्षेत्र में प्रसिद्ध अलखजी महाराज का मेला काकलवाड़ा में मन्दिर प्रांगण में सोमवार को भरेगा। लक्ष्मण गोस्वामी ने बताया की भादवा शुदी दूज को हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि यहां पशुओं में रोग (बीमार) होने पर अलखजी महाराज के स्थान पर पूजा करने से बीमारी दूर होती है। यहां अलखजी महाराज की पगलिया (चरण पादुका) की पूजा की जाती है।
लक्ष्मण गोस्वामी बताते है कि हर माह की दूज और दशमी तिथि को दही का भोग लगाया जाता है। इसी प्रकार किशनगढ़ रोड़ पर नए पावर हाउस के सामने स्थित बाबा रामदेव मन्दिर प्रांगण में मेले का आयोजन होगा। बाबा रामदेव यात्री स्थल सेवा संस्थान के अध्यक्ष दामोदर रेगर ने बताया कि 24 अगस्त को जागरण होगा, सोमवार 25 को मेला भरा जाएगा। अध्यक्ष दामोदर ने बताया कि वर्ष 2018 से बाबा रामदेवजी की मूर्ति स्थापना के बाद से हर वर्ष मेला भरा जाता है। उन्होंने बताया कि यहां 2008 से पैदल यात्रियों के लिए भंडारा लगाया जा रहा है।