रामदेव सेवा समिति मंदिर कमेटी द्वारा संचालित रामदेवरा यात्री निशुल्क भंडारा का समापन समारोह हुआ

आसींद 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद विधायक जबर सिंह सांखला द्वारा रामदेव मंदिर के पास छाया ग्रह और सरपंच सीमा देवी गुर्जर द्वार पांच लाख रु बजट का सीसी रोड की घोषणा की वही भामाशाह हरीश शुकरिया द्वारा 51000 मंदिर निर्माण में सहयोग देने की घोषणा की आसींद , खाखुल जी महाराज का गेट बराणा चौराहा कावलाश पर श्री बाबा रामदेव समिति मंदिर द्वारा संचालित रामदेवरा भंडारा का समापन समारोह आयोजित किया गया l जिसके मुख्य अतिथि मालासेरी डूंगरी के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरपंच सीमा गुर्जर, नाथू लाल तुनगरिया कचनारीया अखिल मेवाड़ रेगर महासभा मातृकुंडिया चार जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा चित्तौड़ राजसमंद उदयपुर, सुखदेव जाट देवनारायण अर्थ मूवर्स कंपनी चिखली , की मौजूदगी में समापन समारोह प्रारंभ हुआ l बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक रामदेवरा भंडारा धूमधाम से समापन हुआ यह भंडारा बीते 15 दिनों से चल रहा था । लगातार 10 वर्षों से यह भंडारा बाबा रामदेव भक्तों के लिए निशुल्क चाय पानी भोजन नहाने की व सोने बैठने की व्यवस्था को लेकर प्रयासरत है जिसमें हर दिन हजारों भक्तों को भोजन और जलपान कराया जाता है l इस साल का भंडारा अपने सफल संचालन और भक्तों की बड़ी भागीदारी के लिए विशेष रूप से चर्चा में रहा l बाबा रामदेव समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष की व्यवस्थाएं और प्रबंधन पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर थे , जिससे भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा l भंडारे में सभी भक्तों को भरपेट भोजन के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की भी सुविधा प्रदान की गई थीl
समापन समारोह के दौरान, समिति के धर्मिचंद नुवाल ने बताया कि रामदेव सेवा समिति में आसपास के गांव से लगभग 50 से 60 कार्यकर्ता तन मन और धन से सेवा करते हैं हर महीने सभी कार्यकर्ता ₹500 समिति में सहयोग करते हैं और बहुत से भामाशाहों द्वारा भी सहयोग मिलता है, अखिल भारतीय रेगर महासभा और युवा प्रकोष्ठ छात्रावास अध्यक्ष मुकेश कुमार रेगर एवं हरीश कुमार सुकरिया अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ छात्रावास उपाध्यक्ष ने रामदेव सेवा समिति एवं भामाशाहों , दानदाताओं और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया l मातृकुंडिया अध्यक्ष नाथूलाल ने बताया कि उन्होंने कहा, “यह भंडारा सिर्फ भोजन की व्यवस्था नहीं है बल्कि बाबा रामदेव के प्रति हमारी श्रद्धा और सेवा भावना का प्रतीक है l सभी के सहयोग से ही इस महायज्ञ को सफल बना पाए हैं और शिक्षा पर भी युवा बच्चे एवं बालिकाओं को विशेष ध्यान देना चाहिए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा। शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी है और धर्म का प्रचार भी आवश्यक है रामलाल शुक्रिया ने बताया कि समाज को एकता के सूत्र में बांधते हुए ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे पूरी समाज एक मंच और एक जाजम पर समाज विकास पर विचार विमर्श कर सके।
समापन के मौके पर अतिथि माधव लाल गुर्जर समाज सेवक , विनोद पारीक नाकोड़ा ब्रिक्स दूधिया., दिलीप चौधरी पूर्व फौजी वी जेके ट्रेडर्स हनुमानगढ़, रामलाल जी अध्यापक आंजना महादेव देवगढ़ , रामलाल सुक्रीया ग्राम चोखला70 शंभूगढ़ रेगर समाज पूर्व अध्यक्ष, पूर्व संयोजक भागीरथ रेगर, सांवरलाल जाट बुद्धारानी अर्थ मूवर्स बराना , नाथूलाल ऐरवाल, मोहनलाल ऐरवाल, डॉ राकेश दरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद, रामलाल जाटोलिया खारखंडा , सांवरलाल गुर्जर समाज सेवक मोकमपुरा, लादू लाल सोनवा रुणीजा मार्बल प्रतापपुर आसींद , अमरचंद जेलिया चारभुजा टेंट हाउस शंभूगढ़ , समापन के मौके पर मौजूद रहे l समापन के बाद भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया l जिसमें कलाकारों ने बाबा रामदेव के भजनों से समा बांध दिया , भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने भक्ति मय माहौल में हिस्सा लिया l इस भव्य आयोजन में समाज में एकजुट और सेवा का संदेश दिया है, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष भी यह भंडारा इसी तरह से सफलतापूर्वक चलेगा l
इस कार्यक्रम में सुखदेव डडवाडीया प्रताप लाल रेगर, संपत लाल रेगर, बाबूलाल रेगर, अंबालाल रेगर, प्यार चंद रेगर, कन्हैया लाल रेगर ,सांवरलाल रेगर ,लादू लाल रेगर,रामलाल रेगर,जियाराम रेगर,शंकर लाल रेगर,महावीर रेगर एवं रामदेव सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।