34 शिक्षकों व 18 मेघावी विद्यार्थियों का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत सम्मान

29 अगस्त को आयोजित होगी भारत के जानो प्रतियोगिता
आसींद 22 अगस्त ( केकड़ी पत्रिका संवाददाता विजयपाल सिंह राठौड़) भारत विकास परिषद शाखा आसींद की ओर से नगर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय , राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय आमली खेड़ा व कृष्णा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि परिषद संरक्षक गोपाल सिंह चुंडावत, प्रांतीय प्रभारी ज्ञानचंद हरवानी, विशिष्ट अतिथि परिषद उपाध्यक्ष मनोहर लाल पारीक, जगदीश गर्ग, मनोहर सिंह चुंडावत, प्रकल्प प्रभारी राजेंद्र कुमार सेन व अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष मानसिंह रावत रहे।
कार्यक्रम में विद्यालयों के 21 शिक्षकों को श्रीफल, अपर्णा ओढ़ाकर भेंट व मेघावी छात्र-छात्राओं को भारत को जानो पुस्तकें देकर परिषद की ओर से सम्मानित किया गया। भारत को जानो प्रतियोगिता प्रभारी राजेंद्र कुमार सेन ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन आसींद क्षेत्र में 29 अगस्त शुक्रवार को किया जाएगा। परिषद अध्यक्ष मानसिंह रावत ने परिषद के सेवा एवं संस्कारों के प्रकल्प बारे में विस्तारपूर्वक बताया । गोपाल सिंह चुंडावत ने वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। परिषद के प्रान्तीय प्रभारी ज्ञान चन्द हरवानी ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद के सदस्य एवं संस्कार के कार्यों में लगातार लगे रहते हैं ।

परिषद पदाधिकारी मनोहर लाल पारीक ने कहा कि परिषद द्वारा गुरु का सम्मान व मेधावी छात्रों का अभिनंदन कर गुरु शिष्य की श्रेष्ठ परंपरा को कायम कर सराहनीय कार्य कर रही है । गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के तहत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय आमली खेड़ा व कृष्णा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय आसींद के कुल 34 शिक्षकों व 18 मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक सुनील बड़ौला ने किया ।