व्यावर चुंगीनाका से खारी नदी तक अधुरे नाला निर्माण के सन्दर्भ मे एवं गंदे पानी के नाली के निकासी को लेकर कस्बे वासियों ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

आसींद 22 अगस्त( केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़)आसींद गंदे पानी की निकासी को लेकर वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह को सोपा ज्ञापन आसीन्द नगरपालिका के वार्ड नं. 22 ब्यावर चुंगी नाका से लेकर खारी नदी तक जो मुख्य अधुरा नाला बना हुआ है जिसको करिब 15-20 वर्ष हो गये है लेकिन आज दिन तक नगरपालिका ने अधूरे नाले के निर्माण कार्य को पूरा नही किया। है। वार्ड नं. 22 के पूरी कॉलोनी व बाजुन्दा रोड, पंचायत समिति रोड सभी जगह लगभग आधे शहर का गन्दा पानी इसी नाले मे आकर मिलता है। पूरा नाला गन्दगी के ढेर से भरा हुआ है। पानी की निकासी नही होने के कारण एवं आगे नाला बन्द होने के कारण बारिश के समय नाले का गन्दा पानी हमारी कॉलोनी में पुरा घुस जाता है। जिससे पूरी कॉलोनी गन्दे पानी से जलमग्न हो जाती है। जिससे जहरिले जीव जन्तु व गटर का गन्दा पानी एवं जहरिले सांप कॉलोनी में आ जाते है। कई बार प्रशासन व नगरपालिका को अवगत कराने के बाद भी नाले की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हम पूरी कॉलोनी वाले परेशान है। एक तरफ इधर बारिश का समय है और दुसरी तरफ होण्डा शोरूम से आगे खाली प्लाट वाले नाले को बन्द करके उपर मिटटी डाल दी गई है। नाले को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है।
वर्तमान मे इसी नाले के उपर कई लोगो ने निर्माण कर दिये व कई जगह ढक दिये है व मिटटी डाल दी गई है। देवनारायण होटल के पास एक बड व पीपल का पेड होने के कारण महिलाये शीतला सप्तमी व हमेशा वहाँ पुजा पाठ करती है लेकिन एक सैकण्ड भी वहाँ पर नही बैठ सकती है क्योंकि पूरा नाला गन्दगी से बदबु मारता है। इससे आये दिन मच्छर पनपते है। जिससे शहर में मौसमी बीमारिया फैल रही है व डेगु के मरीज बढ रहे है। जो कि जानलेवा शाबित हो रहे है। नाले मे 12 महिने पानी भरा रहने के कारण कॉलोनी की नालिया पूरी तरह से गन्दे पानी से भरी रहती है। जिससे हमारी कॉलोनी वासियो के मकानो की नीव कमजोर हो गई है। दीवारे बैठने लग गई है। जगह-जगह से मकानो में दरारे पड गई है। कभी भी हमारे मकान ढह सकते हैं एवं बढ़ा हादसा हो सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी तथा मकान क्षतिग्रस्त हो रहे है उनका सर्वे करवाकर हमे मुआवजा दिलवाने एवं अधूरे पड़े हुए नाले के निर्माण को तुरन्त प्रभाव से चालु करवावे और हमारी कॉलोनी वासियो को राहत प्रदान करावे।
प्रमुख मांगों में नाले मे पूरा गन्दा पानी 12 महिने भरा रहता है जिससे हमारी कॉलोनी वासियो की जिन्दगी नरक जैसे बनी हुई है इस कारण प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है बड़ व पीपल के पेड़ के पास बैठकर महिलाये पुजा पाठ नही कर सकती है जिससे हमारी धार्मिक भावना आहत हो रही है। नाले में कई बार आवारा पशु गाय, छोटे बछडे गिर जाते है जिससे पशु हानी हो रही है। उक्त समस्या के समाधान के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा|