राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा में राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन

कुशायता 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा के ए एन एम लीला कुमारी मीणा ने राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल में पहुंचकर सभी 1 से 19 वर्ष तक की उम्र सभी छात्र छात्राओं को गोली एल्बेडाजोल का वितरण की गई साथ ही गोली एल्बेडाजोल के फायदे भी बताए गए हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, पुष्कर राज ने बताया कि राजकीय सीनियर उच्च विद्यालय गोरधा स्कूल में कुल विद्यार्थी के अनुसार 380 गोली एल्बेडाजोल छात्र छात्राओं एवं कर्मचारकर्मचारियों को भी खिलाई गई एवं इस अवसर पर व्याख्याता चेतन कुमार रेगर ने इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया ।

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा के ए एन एम लीला कुमारी मीणा ने बताया कि राजकीय सीनियर उच्च विद्यालय गोरधा स्कूल में 380 गोली एल्बेडाजोल की वितरण की गई है| आंगनबाड़ी केंद्र गोरधा प्रथम 50 आंगनबाड़ी केंद्र गोरधा द्वितीय 70 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कीडवा का झोपडा के स्कूल में 60 आंगनबाड़ी केंद्र कीडवा का झोपडा 40 आंगनबाड़ी केंद्र चिकलिया 60 राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया में 30 राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोधा का झोपडा स्कूल में 30 ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा की ए एन एम प्रिया मीणा ने राजकीय उच्चप्राथमिक सोकिया का खेडा स्कूल में पहुंचकर 100 छात्र छात्राओं गोली एल्बेडाजोल की वितरण की गई, आंगनबाड़ी केंद्र सोकिया का खेडा में 100 गोली एल्बेडाजोल की वितरण की गई है|
राजकीय उच्च विद्यालय गोरधा स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्कर राज व्याख्याता सुमित कुमार मेघवंशी हंसराज मीणा चेतन कुमार रेगर वरिष्ठ अध्यापक हीरालाल मीणा योगेश कुमार यादव घीसालाल मीणा राम सिंह मीणा हजारीलाल मीणा बनवारी गुर्जर शारीरिक शिक्षक रवि कुमावत विजय सैनी अंकित विजय वर्गीय मुकेश कुमार जांगिड़ सीताराम कुमावत कनिष्ठ सहायक हेमराज तेली वरिष्ठ सहायक नरेश कुमावत आदि मौजूद थे|