युवा नेता सागर शर्मा का जन्म दिन बड़ी धूम धाम से मनाया
सावर 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल ) सावर नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुकवार को युवा नेता सागर शर्मा का जन्मदिन शुकवार पैतृक नगर सावर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एवं अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर उनके दीर्धायु होने की कामना की।
इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कन्हैया लाल माली मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कांसोटिया रामेश्वर सुहालका,श्रीनिवास माली ,सुरेश जांगिड़,सत्यनारायण महावर चांद मल खटीक, कैलास मेघवंशी छोटू जी मुसलमान,प्रधान योगी, गोविंद मालावत,अकबर अली बागवान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।