भामाशाह ने विद्यार्थियों को लोवर टी शर्ट वितरण किए ,बच्चों में छाई खुशी

आसींद 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) बरसनी पंचायत में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोडी का खेड़ा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। भामाशाह ओम प्रकाश गुर्जर जो कोली खेड़ा के निवासी हैं उन्होंने भामाशाह बनकर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को लोअर और टी-शर्ट वितरित किए। जब बच्चों को यह नई पोशाक मिली, तो उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि बच्चों को खेलकूद के लिए शनिवार को लोअर और टी-शर्ट की जरूरत होती है। उनके प्रोत्साहन के बाद, अभिभावक ओम प्रकाश कोली ने सभी बच्चों के लिए इन पोशाकों का इंतजाम किया।
पोशाक वितरण के दौरान, भामाशाह ओम प्रकाश कोली, प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल शर्मा, अध्यापक सुरेंद्र मेहरा और कई ग्रामीण उपस्थित थे। कन्हैया लाल शर्मा ने यह भी बताया कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद, यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे कि स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर और प्रिंटर। विद्यालय की इमारत को भी ट्रेन की तरह सजाया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीणों ने विद्यालय को एक इन्वर्टर देने की भी घोषणा की है। इन्हीं नवाचारों के लिए, प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल शर्मा को 2022 में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया था ।