आसींद नगर पालिका सफाई कर्मियों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी रही जारी

आसींद 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद नगर में नगर पालिका सफाई कर्मियों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय जयपुर के पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका आसींद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के विरोध में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से रैली को निकल गया । जहां नगर पालिका से बस स्टैंड, शेख मोहल्ला, सेन मोहल्ला , ब्राह्मणों का मोहल्ला, प्रेम वाटिका होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए बड़ा बाग पंचायत समिति ,प्रताप सर्कल, मुख्य बाजार होकर वापस रैली को नगर पालिका आसींद के ग्राउंड में पहुंचे, जहां पर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई, जहां धरना प्रदर्शन विगत तीन दिनों से चला आ रहा है ।वहां सफाई कर्मियों द्वारा एक सभा रखी गई जिसमें पूर्व विधायक हंगामी लाल मेवाड़ा , पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष तेजमल रांका, पूर्व सरपंच मांगीलाल गुर्जर, पार्षद आरिफ शेख,कैलाश भील , सहित नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने इस सभा में भाग लिया ।
सभा में प्रबुद्ध नागरिकों ने अपने-अपने विचार रखें l सफाई कर्मचारियों की समस्या जानने के लिए पहुंचे गणमान्य नागरिकों द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी मांगे जायज है और जरूरत पड़ी तो हम सभी व्यापारी बाजार बंद कर आपके समर्थन में खड़े रहेंगे l वहीं पूर्व विधायक हंगामी लाल मेवाड़ा ने दूरभाष पर आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह से बात कर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया और शीघ्र ही समस्या के समाधान करने की बात कही गई l