जिला प्रमुख ने 66 लाख से अधिक राशि के कार्याे की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की

कुशायता 21 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच जनप्रतिनिधियो एवं ग्रामीणों द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्रमुख ने अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ तत्काल ही चिन्हीत कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे।
जिला प्रमुख ने ग्रामीणजन को आश्वस्त किया था कि आपके क्षेत्र मंे विकास में कोई कमी नहीं छोडी जायेगी किसी भी तबके, जाति, व क्षेत्र को विकास से अछूता नहीं रखा जायेगा उसी के अनुसरण में जिला प्रमुख ने 63 लाख से अधिक की राशि के 17 विकास कार्यो को अनुमोदित कर स्वीकृित जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये थे।
विकास कार्य
जिसकी पालना में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश ने जिला प्रमुख द्वारा ग्राम गेगल आखरी ग्राम पंचायत गेगल में तेजाजी महाराज के मंदिर के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम झबरकिया ग्राम पंचायत एकलसिंगा में बालाजी मंदिर के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम शिवनगर ग्राम पंचायत छछुन्दरा में सन्त समाधि के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम राजपुरा ग्राम पंचायत नवां में पनघट व खेली कोटा के पास ट्यूबवैल मय पानी की टंकी, ग्राम नारेली ग्राम पंचायत नारेली में प्राचीन देवनारायण मंदिर खेड़ा जी के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम धान्धों का खेड़ा ग्राम पंचायत कनेईकलां में गिरधर के घर के पास ट्यूबवैल, ग्राम नगर ग्राम पंचायत शिखरानी में कालकी माता मंदिर के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम आकरोल ग्राम पंचायत शिवनगर में देवनारायण मंदिर डूंगरी पर ट्यूबवैल मय पानी की टंकी, ग्राम घणा ग्राम पंचायत सोबड़ी में श्री यादे माता मंदिर के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम ताजपुरा ग्राम पंचायत ताजपुरा में शमशान घाट पर टीन शेड व भवन, ग्राम मंगरी ग्राम पंचायत अरड़का में मंदिर के पास ब्राहम्णो की हवेली के साथ खाली सार्वजनिक जगह पर सामुदायिक केन्द्र की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की।
ग्राम घटियाली ग्राम पंचायत घटियाली में सार्वजनिक शमशान घाट पर टीन शेड व अन्य विकास कार्य, ग्राम गोरधाा ग्राम पंचायत गोरधा के राजपूत मौहल्ले में चारभुजा मंदिर के पास सार्वजनिक केन्द्र, ग्राम कनेईकलां ग्राम पंचायत कनेईकलां में कुमावतो के मौहल्ले में देवनारायण मंदिर के पास सार्वजनिक पुस्तकालय भवन, ग्राम निमोद ग्राम पंचायत निमोद में शमशान घाट विकास कार्य, ग्राम गणेशपुरा ग्राम पंचायत पारा में सार्वजनिक केन्द्र, ग्राम सदारा ग्राम पंचायत सदारा में भैरूजी मन्दिर के सामने खटीक मौहल्ले में सार्वजनिक केन्द्र की वित्तीय स्वीकृति जारी की।