31 August 2025
IMG-20250820-WA0018
  • अतिवृष्टि से प्रभावित किसानो से मिले, विशेष राहत पैकेज की मांग को दोहराया.।

अराई /मदनगंज किशनगढ़ /20 अगस्त केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर ) किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया। क्षेत्र में जगह-जगह जाकर आमजन से मिले और जनता की मूलभूत समस्याओं को समझा। विधायक चौधरी ने मौके पर ही अधिकारियों को संज्ञान में आई जन-समस्याओं को लेकर अवगत कराया और तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

अतिवृष्टि प्रभावित किसानों से खेतों में जाकर मिले, विशेष राहत पैकेज की मांग को दोहराया

विधायक विकास चौधरी क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। संबंधित अधिकारियों को गिरदावरी मे किसानों को आ रही परेशानी को दूर करने व जहां पर गिरदावरी शुरू नहीं हुई वहां पर कड़ी फटकार लगाते हुए अधिकारियों को किसानों को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए पाबंद किया।विधायक विकास चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में किसानो के लिए खेती व पशुपालन ही एकमात्र जीविकोपार्जन का जरिया है, लेकिन पिछले सालों से हो रही अतिवृष्टि के कारण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस कठिन समय में किसानों को सरकार द्वारा विशेष राहत पैकेज जारी करके आर्थिक संबल की आवश्यकता है। विधायक चौधरी ने अपनी मांग को दोहराते हुए बताया कि आगामी मानसून सत्र में किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग करूंगा।

बोराडा क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण किया

निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दौरान विधायक विकास चौधरी ने विधायक कोष सहित अन्य मदों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों व ठेकेदारों को बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया। विधायक चौधरी ने बताया कि निश्चित समय अवधि में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को पूरा किया जाए, जिससे आमजन को समय पर सुविधाओं का लाभ मिल सके।

शोक संतप्त परिवारों से भी मिले

विधायक विकास चौधरी क्षेत्र के दौरे के दौरान पिछले दिनों जिन परिवारों ने अपनों को खोया उनकी बैठकों में शामिल होकर उनके दुख दर्द को साझा किया।बोराडा,रामसिंहपुरा,बहेड़ा,गोठियाना, जोरावरपुरा, झीरोता, काकलवाडा,गुंदली, अरांई,जुगलीपुरा,सिरोंज,चौसला सहित दर्जनभर गांवो का दौरा किया।इस दौरान विधायक चौधरी के साथ क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच-गण,बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व आमजन साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page