सैन समाज के सामूहिक सम्मलेन की तैयारियों के लेकर बैठक आयोजित

अराई 19 अगस्त,/केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर ) सैन समाज छात्रावास समिति अराई द्वारा सैन समाज के तृतीय सामूहिक सम्मलेन की तैयारियों को लेकर पावर हाउस चौराहा स्थित सैन छात्रावास में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महिला समिति का गठन कर अराई निवासी श्रीमती सूरज देवी सैन को अध्यक्ष नियुक्त कर कार्यकारिणी का गठन के निर्देश दिए गए। तथा सामाजिक विवाह स्थल के लिए किशनगढ़ रोड स्थित बाबा रामदेव सेवा समिति कार्यालय का चयन किया गया ।बैठक में समिति सदस्यों से ली जाने वाले सहयोग राशि का निर्धारण किया गया।
सैन समाज छात्रावास समिति अराई की आगामी बैठक दिनांक 26.8.2025 को रखी गई है। जिसमें सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा किए जाएगी। बैठक में अध्यक्ष अमरचंद सैन, बजरंग लाल सैन, राधा मोहन सैन, लक्ष्मण सैन कटसुरा, ओम प्रकाश सेन भामोलाव, अनिल कुमार, भवानी शंकर सैन,, गौरी शंकर सैन,गोपाल सैन, कैलाश सैन ,राम रतन सैन, सीताराम सैन, बजरंग सैन, काकलवाड़ा, राधे श्याम सैन दादिया,कैलाश सैन गोठियाना, भंवर सैन भारला,मुकेश सैन आकोडीया,मनमोहन सैन, भंवर लाल सैन, हंसराज सैन दोथली, कैलाश सैन देवपुरी सहित कई समाज बन्धु मौजूद थे।