मसूदा विधायक हर मौके पर सजग निकले औचक निरीक्षण पर

विजयनगर 18 अगस्त केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) मसूदा विधायक आज भिनाय सीएचसी चिकित्सालय के औचक निरीक्षण करने पहुंचे मसूदा विधायक ने कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति रजिस्टर मौके पर मंगवा कर उपस्थित कर्मचारियों की जांच की ओर निर्देश दे दिए कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी , दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दे डालेविधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत ने डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि डॉक्टरों की रोजाना की उपस्थिति हॉस्पिटल बोर्ड कर अंकित की जावे तथा बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारी पर कठोर कार्यवाही की जावे निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष देवेंद्र ,जयमल ललित , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।