रघुराज चौधरी को डी जी अवार्ड से किया सम्मानित

बघेरा, 18 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) भारत के अत्यन्त दुर्गम व संवेदनशील क्षेत्र सियाचिन के लेह लद्दाख मे जनरल रिजर्व इन्जिनियरिंग फोर्स में तैनात बघेरा निवासी रघुराज चौधरी को स्वतन्त्रता दिवस पर विभाग के सर्वोच्च सम्मान “डीजी अवार्ड ” देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान विभाग द्वारा सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव के लिए दिया जाता है। रघुराज चौधरी ग्राम के एक गरीब किसान परिवार में पैदा हुए है तथा बचपन से ही उनकी इच्छा देश सेवा करने की रही इसके लिए उन्होंने जनरल रिजर्व इन्जिनियरिंग फोर्स ज्वाइन की तथा वर्तमान में वह सियाचिन के लेह लद्दाख में अपनी सेवायें दे रहे है।