नसीराबाद सदर थाना पुलिस की बड़ी सफलता, ट्रेक्टर मय ट्राली चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार

अजमेर 18 अगस्त( केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) नसीराबाद सदर थाना में रामसर निवासी गयासुद्दीन खान पुत्र बदरुद्दीन खान ने 4 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि 23-24 जून की रात्रि को उसके बाड़े में रखे ट्रेक्टर मय ट्राली को कोई अज्ञात चौर चुरा ले गए। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज अजमेर राजेन्द्र सिंह द्बारा जिले में लगातार हो रही चौरियो की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतू व अपराधियों के धरपकड़ अभियान के लिए एक विशेष कार्रवाई के तहत पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा द्बारा शोराज मल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी तथा जनरैल सिंह वृताधिकारी नसीराबाद के सुपरविजन में वह नसीराबाद सदर थानाधिकारी अशोक विशु के नेतृत्व में टीम गठित की।
टीम द्बारा थाना इलाके के मूखविरो, सीसीटीवी कैमरों की फूटेज आदि की जांच करते हुए नसीराबाद, सरवाड़ , केकड़ी, मालपुरा, टोंक, लाम्बा हरिसिंह में संदिग्धों की तलाश करते हुए मुल्जिमान गौरधन (27) पुत्र देवाराम बावरी , निवासी लाम्बा खेड़ा , पुलिस थाना लाम्बा हरिसिंह टोंक व हेमराज (20) पुत्र रामदयाल मोग्या, निवासी भोपलावजी की ढाणी, पुलिस थाना लाम्बा हरिसिंह को गिरफ्तार कर चौरी हुए ट्रेक्टर मय ट्राली जब्त कर नसीराबाद सदर थाना में रखवाई । इस विशेष अभियान में नसीराबाद सदर थानाधिकारी अशोक विशु, उपनिरीक्षक भौमसिह, हेड कांस्टेबल श्री राम, कांस्टेबल विश्वास, रवि, अर्जुन, मुकेश, शैतान, हरमेन्द्र, रामदयाल, सुरेश, घासी राम , शंकर सहित सायक्लान सैल अजमेर से हेड कांस्टेबल मुकेश, सुनिल मील व कांस्टेबल राजकुमार का सहयोग रहा।