छोटी उम्र में बड़ा संकल्प – अरदास कर रही योग से लोगों को जागरूक

बिजयनगर 18 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/संवाददाता तरनदीप सिंह ) ब्यावर। कहते हैं कि योग शरीर को निरोग बनाता है और मन को शांति देता है। इसी मंत्र को आत्मसात करते हुए ब्यावर की नन्हीं बालिका अरदास ने बचपन से ही योग को जीवन का हिस्सा बना लिया। जहां चार वर्ष की उम्र बच्चों के खेलने-कूदने की होती है, वहीं अरदास ने इतनी छोटी उम्र से ही योग सीखकर उसे आम लोगों तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया।आज जब अरदास की उम्र महज 9 वर्ष है, तब भी उसने जो कार्य कर दिखाया है, वह बड़े-बड़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
अरदास लगातार विभिन्न स्कूलों और शिविरों में जाकर बच्चों व बड़ों को योग सिखा रही है। हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अरदास ने एक बड़े विद्यालय में हजारों लोगों के साथ मिलकर योगाभ्यास कराया। उसे देखकर उपस्थित जनसमूह अचंभित रह गया और सभी ने उसकी लगन व समर्पण की सराहना की।अरदास का कहना है कि – “योग हमेशा रोग भगाता है और स्वस्थ जीवन की ओर ले जाता है।” इसी उद्देश्य से वह विभिन्न शहरों में जाकर योग शिविरों में भाग ले रही है और अपने प्रदर्शन से लोगों को योग अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।इतनी कम उम्र में अरदास का यह जज्बा और समर्पण उसे समाज में एक विशेष पहचान दिला रहा है। लोग मानते हैं कि आने वाले समय में यह नन्हीं बालिका योग के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल कर देश और समाज का नाम रोशन करेगी। अरदास योग का श्रेय अपने मम्मी डैडी मनप्रीत तथा मनजीत कौर को अपना गुरु मानती है।