कोठारी कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

सावर 17 अगस्त ( केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) कस्बे के निर्मला कोठारी महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। संस्थान के निदेशक एस एन न्याति एवं अविनाश कोठारी के द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।कार्यक्रम में 11 छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन एस एन न्याती ने की तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका एवं विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी, निवर्तमान बार एसोसिएशन अध्यक्ष चेतन धाबाई एवं लायंस क्लब सावर के सचिव लायन अशोक कुमार जैन, लायन मनोज सैनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को लायंस क्लब द्वारा इनामी राशि और पारितोषित वितरण किए गए। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्राध्यापक धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, सलमा गौरी, राजेंद्र मीणा, तंजीम खान, कार्यालय सहायक श्याम लाल नुवाल, कैलाश चंद्र, प्रहलाद गुर्जर, छोटू गुर्जर आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक धनराज जांगिड़ एवं छात्र अध्यापक गोपाल चौधरी ने किया।