राजस्थान की यशस्वी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का किया स्वागत

गुलाबपुरा/बिजयनगर 17 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरण दीप सिंह) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी के गुलाबपुरा आगमन पर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा आशीष सांड एवं भाजयुमो अध्यक्ष बिजयनगर हितेश मेवाड़ा ने उनसे भेंट कर उनका स्वागत किया। नेताओं ने उपमुख्यमंत्री को गुलाबपुरा पधारने पर बिजयनगर की ओर से आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।