22 October 2025

रक्त समर्पण सेवा समिति द्वारा ऐतिहासिक रक्तदान शिविर सम्पन्न, 401 यूनिट रक्त एकत्रित कर रचा नया कीर्तिमान

0
IMG-20250817-WA0010

ब्यावर, 17 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रक्त समर्पण सेवा समिति, ब्यावर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय फतेहपुरिया बगीची में किया गया। इस ऐतिहासिक शिविर में 401 यूनिट रक्तदान हुआ, जो कि क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।समिति प्रमुख नरेश कनोजिया ने बताया कि इस शिविर में शहर के युवाओं, प्रबुद्धजनों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थितिशिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान अविनाश गहलोत, सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक शंकर सिंह रावत, तहसीलदार हनूत सिंह, डीपीटी राजेश कसाना सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

निवर्तमान सभापति नरेश कनोजिया ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।रक्त का वितरणशिविर में एकत्रित 401 यूनिट रक्त को तीन प्रमुख संस्थानों –ब्यावर अमृतकोर चिकित्सालय अजमेर चिकित्सालय जय क्लिनिकमें सुरक्षित रूप से वितरित किया गया।शिविर का सफल संचालन शिविर का सफल संचालन संयोजक अजय फुलवारी, वीरेन्द्र सिंह रावत व अजय चंदेल ने किया।सह-संयोजकों में विकास साचोरा, रवि टाक, अमित बंसल, मंगत सिंह मोनू, मनोज राज तंवर, शंकर यादव, अनिल भोजक, किशन चावरिया, सुमित जूलियस, किशोर नून्दरी, सुरेंद्र शेखावत, मुकेश सोनी, दुष्यंत रावत, गणपत रावत, रवि रावत, पिंटू रावत, शिवराज रावत, किशोर सामरिया, मनीष मेहता, अभिमन्यु दाधीच, बद्री सामरिया, गोतम पहलवान, वीरेंद्र यादव, अनिल नून्दरी, विनोद सामरिया, कमल पंवार, राहुल सिंह, गुड्डू शर्मा, गुरुदेव यादव, दलपत राजपुरोहित, जेपी जांगिड, विजय सिंह, वसीम ख़ान, भूपेश गंगवानी, शौर्य जोशी, अर्चित कुमट, गजेंद्र सिंह रावत, हर्ष गर्ग, पंकज सिंह, मोहित सोडा, सचिन बधोरिया, नरेंद्र कतिरिया, कुशल दगदी, तरेश साहू, विजय साहू, मयंक सांखला, मोहित सामरिया, मोनू दगदी, हर्ष कुमावत, आदित्य जोधवत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।सहयोगी संस्थाओं का योगदानशिविर की सफलता में JSG स्पार्कल, मनीष मेहता, संदीप जॉय, साईं गाबा कलेक्शन, राहुल गुप्ता (राजधानी टेंशन), अग्रवाल समाज सहित अनेक संगठनों व व्यक्तियों का विशेष सहयोग रहा।समिति का संकल्पसमिति ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंद मरीजों की सेवा में योगदान देती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page