31 August 2025

रक्तदान महादान : 166 यूनिट रक्त एकत्र, थैलेसीमिया रोगियों व जरूरतमंदों को मिलेगा जीवनदान

0
IMG-20250817-WA0021

बिजयनगर 17 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ब्यावर एवं एस.एन. टेलर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव और 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय सिटी डिस्पेंसरी, मेवाड़ी गेट परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:15 बजे शाखा संरक्षक लक्ष्मणदास गुरनानी, अध्यक्ष सतीश सर्राफ एवं डॉ. रेखा मीणा द्वारा ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान “जन-गण-मन” के साथ हुई। तत्पश्चात साधारण सभा में शाखा की विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई।सुबह 10 बजे शिविर का शुभारंभ हुआ, जिसमें 166 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय गहलोत तथा विशिष्ट अतिथि जादूगर आंचल का श्रीफल, तिरंगा दुपट्टा एवं सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया।डॉ. गहलोत ने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित कर मानव सेवा का महान कार्य कर रही है और जरूरतमंद रोगियों को समय-समय पर रक्त उपलब्ध कराकर जीवनदान देती है। वहीं जादूगर आंचल ने कहा कि “खून दुनिया की वह अनमोल चीज है, जो बाजार में नहीं मिलती।

इस पुनीत कार्य के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं।”युवाओं, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदानसचिव विकास गर्ग ने बताया कि शिविर में युवाओं और महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। जसपाल सिंह हुडा ने अपनी 64वीं बार और राहुल मेडतवाल ने 39वीं बार रक्तदान कर मिसाल पेश की। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया तथा पाँच दंपतियों ने जोड़े से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।सहयोग और व्यवस्थाएंशिविर की सफलता में दीपक कुमार झवर (प्रबंध निदेशक, आदित्य पोलीसेक प्रा. लि. लामाना), अभयदेव आर्य (आर्य समाज व्यायामशाला), रविन्द्र टेलर (एस.एन. टेलर फाउंडेशन), अतुल भाटी (फिटनेस जूडो कराटे क्लब), श्रीनाथ मार्केट एसोसिएशन, मनीष जैन (पाली बाजार दुकानदार एसोसिएशन) सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों का सहयोग रहा।अध्यक्ष सतीश सर्राफ ने बताया कि शिविर में एकत्रित रक्त राजकीय अमृतकोर चिकित्सालय ब्लड बैंक में जमा कराया गया है, जो थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं एवं दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने में उपयोगी होगा।सम्मान और संचालनशिविर में नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों का तिरंगा दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

शिविर का सफल संचालन राजेंद्र काबरा ने किया।कार्यक्रम में अमरचंद मूंदड़ा, रवींद्र टेलर, अशोक मेवाड़ा, प्रशान्त पाबूवाल, अमित लाठी, संदीप नाहटा, अजय सोमानी, संजय जिंदल, राधामोहन जोशी, नरेश मित्तल, मनीष अग्रवाल, प्रकाश माहेश्वरी, भुवनेश जांगिड़, प्रदीप हेड़ा, कमलेश बंट, मोना नाहटा, प्रियंका खंडेलवाल, योगेंद्र भाटी, प्रो. आई.एम. खींचा, डॉ. बी.सी. सोढ़ी, डॉ. बी.एल. फानन, अरविंद खींचा, मोहन खत्री, डॉ. गुमान सिंह गहलोत, डॉ. बालकिशन मालाकार, विमल चौहान, गोविंद सिंह, दिलीप कुमार जाजू, रमेशचंद भराड़िया, टी.सी. गोयल, मनीष जैन, रोशन पहलवान, श्रीकांत बाहेती, दीपक JoJo सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page