मानव सेवा ही सच्ची सेवा है–दिलीप तोषनीवाल,लायंस क्लब का पद स्थापना समारोह संपन्न

सावर 17 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) लायंस क्लब सावर के पद स्थापना समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रांत पाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। नर व जीव जंतु की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है। उन्होंने एक आंख का ऑपरेशन कराना एक यज्ञ के बराबर बताया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब सावर समाज सेवा में अग्रणीय है। उन्होंने सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने कि और सभा प्रारंभ की घोषणा की।
ध्वज वंदना लायन सुमन कोठारी ने की, स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने कहा कि लायंस क्लब सावर 16 माह के सेवा कार्य से प्रांत में अग्रणीय रहा है तथा गत वर्ष हीरो अवार्ड से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। इसके लिए लायंस क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका सावर के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह शक्तावत ने क्लब की सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सावर में सेवा संस्थान की आवश्यकता थी उस अनुरूप मानव सेवा की जा रही है। सत्र 2024–25 में किए गए सेवा कार्य की सचिवीय रिपोर्ट सचिव अशोक कुमार जैन ने प्रस्तुत की। लायन अविनाश कोठारी कोषाध्यक्ष ने सत्र 2024–25 के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सेवा कार्य के तहत आदर्श विद्या मंदिर सावर के जरूरतमंद 5 विद्यार्थियों को गणवेश प्रदान की।

समारोह के पद स्थापना अधिकारी एवं उप प्रांत पाल लायन निशांत जैन ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के बराबर है। हमें क्लब के माध्यम से निरंतर सेवा कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने सदस्यता वृद्धि एवं सावर में लियो क्लब खोलने की बधाई देते हुए नए सदस्य प्रेमचंद मोची, अरुण कुमार गर्ग, श्रीमती नीलम कौशिक, नेमीचंद खटीक, केदारमल जांगिड़ को सदस्यता एवं गोपनीयता एवं विधान के प्रति वफादार रहने की शपथ दिलाकर, पिन लगाकर लायंस क्लब के सदस्य बनाएं। तथा अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका के नेतृत्व में सचिव अशोक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी, क्लब प्रशासक भूपेंद्र सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष रामदेव प्रजापत, मेंबरशिप चेयरपर्सन नरपत सिंह मेड़तिया, क्लब सर्विस चेयरपर्सन एवं लियो एडवाइजर मनोज कुमार सैनी, क्लब मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन सुमन कोठारी, सी. आई. एफ. चेयरपर्सन वीरेंद्र कुमार चौहान, सह कोषाध्यक्ष पूनम सैनी, सह सचिव विलोक जैन, जीएमटी कोर्डिनेटर सुशीला सुवालका, जीएलटी कोर्डिनेटर किरण जैन, टेमर मधु चौहान, टेम ट्विस्टर निधि जैन एवं संचालक मंडल एवं निदेशक रामकिशन सु, मनोहर कंवर, कैलाशी प्रजापत एवं हेमलता सुवालका को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर पदासीन किया।
अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए क्लब की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा लायंस क्लब के 24 सदस्यों पत्रकार बंधुओ अतिथियों को अध्यक्षीय पुरस्कार से नवाजा।सभा प्रारंभ से पूर्व सभी अतिथियों ने गणेश जी व मेल्विन जॉन्स के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
पद स्थापना अधिकारी ने लियो क्लब के अध्यक्ष रौनक सैनी, सचिव दीपेश जैन, कोषाध्यक्ष दिलखुश सुवालका, उपाध्यक्ष सुशांत मेवाड़ा, क्लब प्रशासक अक्षय मित्तल, सह सचिव आदित्य पारीक, रोहित जैन, संदीप चौधरी, राहुल जैन, चंद्र भान सिंह भाटी, अमन जैन को शपथ दिलाकर पिन लगाकर सम्मान किया। लायन निरंजन चौधरी, भागचंद मूंदड़ा, राकेश जैन, विनय पांड्या, मुरारी गर्ग, जगदीश फतेहपुरिया, महेंद्र कुमार राव, हेमेंद्र सिंह शक्तावत, रमेश चंद्र पारीक अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने किया। सभी अतिथियों को लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के संचालन मनोज सैनी ने किया। सभा समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।