बांदनवाड़ा कस्बे में हर्षौल्लास से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व

- बांदनवाड़ा राजघराने में सात तोपों की सलामी देकर दुनिया के पालनहार का किया स्वागत
- हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, हैप्पी बर्थडे कन्हैया जी के जयकारों से गूंज उठा बांदनवाड़ा
बांदनवाड़ा( अजमेर) 17 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/प्रकाश टेलर) मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, बांदनवाड़ा ठाकुर साहब वीरेंद्र सिंह राठौड़ ( मोहन बन्ना साहब ),समाजसेवी भंवर सिंह राठौड़ पूर्व उप प्रधान, ललित कुमार लोढ़ा, संजय कुमार लोढ़ा, उद्योगपति सूर्य देव कुमावत, भाजपा जिला महामंत्री सुभाष वर्मा, देवेंद्र कुमार प्रिंस कुमार मेला कमेटी अध्यक्ष जयमल रैलाणी, शांतिलाल लोढ़ा, सुनील कुमार टंक, राकेश कुमार रांका, आदि गणमान्य व्यक्तियों के करकमलों से दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

दिल्ली की जानी -मानी दीपक एंड पार्टी ने सुन्दर झांकियों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।इसी के साथ एक से बढ़कर एक भजन,आओ पधारो म्हारा अंगना, थारी जय हो पवन कुमार, लाल लंगोटा हाथ में गोटा, मारा हेला पर हेलो सुणिये म्हारी माय, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है, तीनों लोक में थारो डंको बाजे रे,सुणो सांवरिया मंडफिया वाला काली गाड़ी ल्याणी है,,, आदि सुंदर भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण नाचने को मजबूर हो उठे पुरुष व महिलाओं ने जमकर डांस किया।प्रोग्राम के मध्य में मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, व बांदनवाड़ा राजा कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़, समाजसेवी भंवर सिंह राठौड़ ,पूर्व प्रधान ललित कुमार लोढ़ा ,सुभाष वर्मा संजय जी लोढ़ा , मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा मंडल कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार जैन आदि मुख्य अतिथियों द्वारा कस्बे के भामाशाह एवं कार्यकर्ताओं .. प्रफुल्ल लोढ़ा, रोहित लोढ़ा अनुराग धनोपिया कार्तिक पुरोहित हार्दिक जैन अभिषेक छिपा पुलकित टांक शोभित लोढ़ा प्रिंस रांका केशव धनोपिया को दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया व उनका उत्साह वर्धन किया।

कस्बे के मेन पर चौराहे स्थित प्राचीन भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर में महिला भजन मंडली कि सदस्या सुनीता टेलर पवन छीपा रेणु वैष्णव गीता निर्मला शीलू कुमावत विजयलक्ष्मी कुमावत गायत्री कैलाश आंटी आदि एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया।बांदनवाड़ा राजघराने में बरसों से चली आ रही परंपरा कृष्ण जन्मोत्सव के समय 12:00 बजे तौप छोड़ कर ग्राम वासियों को कृष्ण जन्मोत्सव का समय अवगत कराया जाता है एवं भगवान कृष्ण का सात तौपो की सलामी देकर स्वागत किया जाता है।इस वर्षों पुरानी परंपरा को भी ही राजघराने द्वारा ज्यों का त्यौ बनाया रखा गया है बांदनवाड़ा पुलिस प्रशासन चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह व उनके साथियों द्वारा सराहनीय योगदान भी देखने को मिला उन्होंने लोगों को अनुशासित रखकर शानदार व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।
ऐसे माहौल में कब सृष्टि के पालनहार के आने का समय हुआ लोगों को पता ही नहीं चला ठीक 12:00 भक्तों ने दहीहंडी फोड़ कर कृष्ण जन्मोत्सव की बधाइयां दी वह जोरों शोरों से हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की व हैप्पी बर्थडे कन्हा जी के जयकारे लगाकर भक्तों ने धरती पर ही स्वर्ग का एहसास किया व एक दूसरे को कृष्ण उत्सव की बधाइयां दी तत्पश्चात प्रसाद प्रसाद वितरण किया।