विद्या मंदिर द्वारा भव्य झांकी दर्शन का हुआ आयोजन

विजयनगर 17 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) 16 अगस्त 2025, शनिवार को स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजयनगर द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव से किया गया।
यह आयोजन शहर के बड़े मंदिर लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में हुआ, जहाँ प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट, फूलों और रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।प्रधानाचार्य उदय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्रीकृष्ण की वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात् भैया/बहिनों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न झांकियों की प्रस्तुति दी गई। राम दरबार – जिसमें प्रभु श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का भावमय झांकी का चित्रण हुआ।

लक्ष्मी–विष्णु – जिसमें सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
राधा–कृष्ण – जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की मनोहारी झांकी देखकर उपस्थित दर्शक भावविभोर हो गए।
माखन चोर – जिसमें बालकृष्ण की मटकी से माखन चुराने की लीलाओं का सुंदर चित्रण किया गया।
द्रौपदी चीर हरण – जिसमें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा द्रौपदी की रक्षा का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया गया।
शिव परिवार – जिसमें भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, गणेशजी एवं कार्तिकेय की झांकी ने सभी का मन मोह लिया।इन झांकियों ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति, पौराणिक गाथाओं और आध्यात्मिक संदेशों से जोड़ा। उपस्थित दर्शकों ने तालियों और जयकारों से भैया/ बहिनों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन धर्म, सत्य, करुणा और कर्तव्यपालन की प्रेरणा देता है। भैया/ बहिनों को उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

अंत में प्रसाद वितरण एवं सामूहिक “राधे कृष्ण” के जयकारों के साथ यह भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मे हजारों की संख्या मे लोगो ने दर्शन लाभ लिया।पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार, आचार्य/ दीदी व भैया/ बहिनों का सराहनीय योगदान रहा।