खारवाल खारोल समाज समिति कोटा संभाग के तत्वाधान मे जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

कोटा 16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/बंशी माली गोवलिया) खारवाल खारोल समाज समिति कोटा संभाग के तत्वाधान मे कोटा शहर के पाटनपोल एरिया मे समाज के गिरधारी नाथ जी मंदिर पर शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समाज के संभागीय अध्यक्ष- सत्यनारायण खारवाल ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकीया सजाकर समाज के महिला मंडल ने भगवान कृष्ण के भजनो की मनमोहक प्रस्तुतिया देकर मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया ।
महा आरती के बाद भगवान के दर्शन कर प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन मे समस्त समिति पदाधिकारीयो एंव सदस्यगणो ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवा संगठन अध्यक्ष- निर्मल खारोल ने मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर शिखर पर नई ध्वजा फहराकर पुण्य लाभ लिया। जिला अध्यक्ष- रमेश चंद्र डोडिया ने मंदिर परिसर मे आकर्षक लाइट डेकोरेशन करवाया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर संभागीय अध्यक्ष- सत्यनारायण खारवाल कोटा, संरक्षक- रामरतन खारवाल बोरखंडी, भंवर सिंह चौहान गूगोर, दानमल खारवाल शोली, महामंत्री -रामू खारवाल पाटनपोल, महिला संगठन अध्यक्ष- सुनीता खारोल एवं महिला कार्यकारिणी पूर्व उपाध्यक्ष- रामकिशन जी बोरखंडी, जिला अध्यक्ष- रमेश चंद्र डोडिया कोटा, संगठन मंत्री- बालचंद खारवाल सहसचिव रमेशचंद खारवाल जगन्नाथपुरा, रामनाथ खारवाल, कोषाध्यक्ष- ओम प्रकाश सुल्तानपुर, महिला संगठन हरिशंकर गोविंद सहित समाज के गणमान्य प्रबुद्धजन् मातृशक्ति ओर युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम मे मौजूद थे।