राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिसामपुर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया

बघेरा 16 अगस्त केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) निकटवर्ती ग्राम हिसामपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास से मनाया गया ।इस कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही मनमोहन परेड ,पी टी व सांस्कृतिक प्रोग्राम का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों का हौसला बढ़ाने हेतु बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस समारोह में प्रेड मुख्य आकर्षण रही जिसकी हर कोई प्रशंसा करता हुआ नजर आया।
शारीरिक शिक्षक विरेंद्र सिंह नरूका बघेरा ने बताया कि विगत वर्षो में विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर के खिलाड़ियों का व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।