मॉडल स्कूल आसींद में मनाया स्वाधीनता दिवस

आसींद 16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़ ) उपखंड के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया कि शुक्रवार को मॉडल स्कूल आसींद में स्वाधीनता दिवस समारोह से पूर्व विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकाली उसके बाद उपस्थित जन समुदाय के मध्य संस्था प्रधान ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के कनिष्ठ लिपिक राम सिंह और 6 विद्यार्थियों को विशेष प्रतिभा के लिए उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मॉडल स्कूल विद्यार्थियों के स्कूल बैंड के विद्यार्थियों के द्वारा उपखंड स्तर के कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया।विद्यालय में विद्यार्थियों ने रंगारंग देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक नृत्य, कविता, भाषण आदि के शानदार कार्यक्रम ने दर्शकों प्रफुल्लित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नानुराम कुमावत ने बड़े संघर्ष के बाद मिली आजादी और स्वाधीनता से लेकर के आज तक हुए विकास के क्रम को बताया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि, एसडीएमसी के सदस्य, अभिभावक गण और पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों के विभिन्न हाउस और एनसीसी ग्रुप द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने अनोखे अंदाज में शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश बैरवा के नेतृत्व में व्यायाम प्रदर्शन किया।अंत में विद्यार्थियों को मिठाई खिला करके विदा किया गया। कार्यक्रम की विशेष तैयारी में विद्यालय के रामस्वरूप जोशी, डॉ विकास टेलर, उग्रसेन, किशोर कुमार भंसाली, महबूब अली, सुरेश चंद्र पुरोहित, नारायण सिंह कृष्णावत, संपत लाल जाट, देवेंद्र सिंह तंवर, दिनेश कुमार मीणा, महिपाल सिंह मीणा, सुमन कुमारी छापोला, हनी सुनारीवाल, ओमप्रकाश जाट, महावीर प्रसाद रेगर, संजय कुमार, सोराज मेघवंशी, राम सिंह, रामलाल राव, धर्मा मीणा, विजय कुमार वर्मा, प्रकाश चंद बलाई, सुनील कुमार सेन, अनिल कुमार सेन, टीना शर्मा, गीता गुर्जर, गणपत लाल सेन आदि उपस्थित थे।