मुनि श्री 108 अनुपम सागर एवं मुनि श्री 108 निर्मोह सागर संसघ के प्रवचन में उमड़े श्रद्धालु, सांसद दामोदर अग्रवाल ने लिया आशीर्वाद

भीलवाड़ा 16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) भीलवाड़ा हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर स्थित श्री 1008 सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 16 अगस्त, शनिवार को आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 अनुपम सागर महाराज एवं मुनि श्री 108 निर्मोह सागर महाराज संसघ का चातुर्मास चल रहा है।इस अवसर पर भीलवाड़ा के लोकप्रिय सांसद श्री दामोदर अग्रवाल ने मंदिर पहुँचकर आचार्य श्री के दर्शन किए एवं आशीर्वाद लिया।
इसके पश्चात् सांसद अग्रवाल ने मुनि श्री के प्रवचन श्रवण कर धर्मलाभ लिया।हाउसिंग बोर्ड के मीडिया प्रभारी भागचंद पाटनी ने बताया कि समाजजनों ने सांसद महोदय का माला एवं दुपट्टा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर शास्त्री नगर हाउसिंग बोर्ड श्री दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष राकेश पाटनी, मीडिया प्रभारी भागचंद पाटनी, श्री दिगंबर जैन नवयुवक मंडल विजयनगर के मंत्री एवं गुरुभक्त अक्षत जैन,नमन जैन,अनंत पाटनी,अरिहंत गोधा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं समाजजन उपस्थित थे।