बिजयनगर से पत्रकार तरनदीप सिंह समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित

बिजयनगर 16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मसूदा उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह में पत्रकार तरनदीप सिंह को समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जरूरतमंद बच्चों की मदद कर उन्हें संबल प्रदान करना उनकी पहचान बन चुका है।समारोह में उन्हें प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, उपखंड अधिकारी दीपशिखा (RAS) तथा तहसीलदार शिल्पा चौधरी के करकमलों से प्रदान किया गया।तरनदीप सिंह के इस योगदान की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।