पत्रकार हंसराज खारोल जिला स्तर पर हुए जिला सम्मानित

सावर 16 अगस्त( केकड़ी पत्रिका/डेस्क) अजमेर में 15 अगस्त पर जिला परिषद अजमेर में जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा अजमेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश एवं भंवर सिंह पलाड़ा उप जिला प्रमुख हंगामी लाल चोधरी के हाथों द्वारा दैनिक नवज्योति कुशायता संवाददाता हंसराज खारोल कुशायता को समानित किया गया है| ओर सम्मानित होने के बाद सावर पहुंचने पर केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान भुपेन्द्र सिंह शक्तावत एवं भानु प्रताप सिंह शक्तावत बिसुदनी निवासी एवं बिसुदनी गाँव में पहुचने ग्रामीणों द्वारा माला साफा बंधवाकर जोर शोर के साथ स्वागत किया गया है|