नयागांव कुमावतो का में समारोहपूर्वक मनाया 79 वा स्वतंत्रता दिवस

बघेरा 16 अगस्त केकड़ी पत्रिका निकटवर्ती ग्राम नयागांव में 79वा स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमावतो का नयागांव में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया मुख्य अतिथि के रूप में बिंदु कोली SMC अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश कुमावत वशिष्ठ अतिथि रघुनाथ कुमावत वार्ड पंच सदस्य तेजमल कुमावत थे ।
ध्वजारोहण प्रधानाचार्य और अध्यक्ष द्वारा किया अध्यापक विजय सिंह भाटी ने कार्यक्रम को संबोधित किया| छात्र और छात्राओं ने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया| प्रधानाचार्य ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का संदेश को छात्र और छात्रों को अपनी भाषा में संबोधित किया |प्रधानाचार्य ने बताया 15 अगस्त हमारे वीर शहीदों के बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने हमें आजादी दिलाई |आइए, संकल्प लें कि एकता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रभक्ति की राह पर सदैव आगे बढ़ते रहेंगे | जय हिंद, जय भारत ।