30 August 2025

डॉ रामावतार साहू द्वारा निरंतर केकड़ी क्षेत्र के नाक,कान, गला रोगों से ग्रसित मरीजों को त्वरित राहत प्रदान की जा रही है

0
IMG-20250816-WA0021

केकड़ी 16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के जिला अस्पतालe ई एन टी विभाग के डॉ रामावतार साहू द्वारा निरंतर केकड़ी क्षेत्र के नाक,कान, गला रोगों से ग्रसित मरीजों को त्वरित राहत प्रदान की जा रही है।

पीएमओ डॉ.नवीन जांगिड़ ने बताया की विगत 6 माह से थायराइड की गांठ से ग्रसित मेड़ता सिटी नागौर निवासी 30 वर्षीय रेखा गवारिया ने डॉ. साहू से जिला चिकित्सालय केकड़ी में परामर्श लिया मरीज ने बताया की उनका 3 वर्ष पहले जेएलएन अस्पताल अजमेर में थायराइड की बाईं तरफ की गांठ का ऑपरेशन हो चुका था तत्पश्चात पिछले 6 माह से थायराइड की दाई तरफ भी गांठ निकलने लगी जो कि अब काफी बड़ी हो चुकी थी समस्त जांच करने के पश्चात डॉ साहू ने ऑपरेशन की सलाह दी!….

क्योंकि”कंप्लीशन थाइरॉएडक्टोमी सर्जरी”एक जटिल प्रक्रिया है,इस सर्जरी पश्चात मरीज में कैल्शियम की कमी होने की संभावना हो सकती थी जिस वजह से मरीज को क्रैंप्स(शरीर में जकड़न), एवं दर्द की शिकायत बनी रह सकती थी पर उक्त जटिलताओं को मध्य नजर रखते हुए उक्त मरीज की सर्जरी की गई टीम में डॉ.रोहित, डॉ.अजी,डॉ. विवेक एवं स्टाफ का सहयोग रहा,मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ है,तथा मरीज को आज अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।

पीएमओ डॉ जांगिड़ ने बताया कि विगत एक माह में डॉ साहू द्वारा दो लार ग्रंथियों की गांठ के एवं तीन थायराइड के सफलतम ऑपरेशन किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page