जिला स्तर पर बैडमिंटन खिलाड़ी आघा नाहर को स्वतंत्रता दिवस पर किया गया सम्मानित

बिजयनगर 16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। राजस्थान के ब्यावर शहर की प्रतिभाशाली बेटी आघा नाहर को बैडमिंटन खेल में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया।
हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में आघा नाहर ने चार अलग-अलग श्रेणियों में पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अपने अद्भुत प्रदर्शन से उन्होंने न केवल ब्यावर का नाम रोशन किया बल्कि पूरे राजस्थान में खेल प्रेमियों के लिए गर्व का अवसर भी प्रदान किया।समारोह में जिला कलेक्टर कमल राम मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत तथा पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने आघा नाहर को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर कमल राम मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार बेटियों को आगे लाने तथा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आघा नाहर जैसी बेटियां पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके प्रदर्शन से अन्य खिलाड़ी भी नई ऊर्जा प्राप्त करेंगे।आघा नाहर के सम्मान से ब्यावर शहर में हर्ष का माहौल है और खेल प्रेमियों ने इसे बेटियों के लिए प्रोत्साहन का महत्वपूर्ण कदम है।