वृक्षारोपण कर विजयनगर न्यायालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस

बिजयनगर 16 अगस्त केकड़ी पत्रिका ( तरनदीप सिंह) देश की आजादी के महापर्व 79 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बिजयनगर परिसर में विधिक सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी नाथ के आह्वान पर न्यायिक कर्मचारियों और अधिवक्ताओं के सहयोग से वृक्षारोपण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
विजयनगर तालुका सचिव करणी प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक अधिवक्ता व कार्मिक द्वारा अपना एक एक पौधा लगाकर उसको पालने व देख रेख का संकल्प लिया। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी नाथ के साथ न्यायालय के कर्मचारियों में रीडर जगदीप कांदलौत, पुष्पा कंवर, अकरम अली खान, करणी प्रताप सिंह, प्रेम कुमार मीणा, बार अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंदनारायण शर्मा, आशीष त्रिपाठी,बलवीर तेली, धीरज मालवीया, युगल किशोर मालवीय, रामनिवास जाट, मुकेश प्रजापत, ताराचंद पांडे, सुनील खत्री, नवरत्न उपाध्याय, नारायण जाट, यदुपति त्रिपाठी, धीरज खेतावत, विनय पोखरना, ऋषि त्रिपाठी, सन्नी कुमावत, मो. इकबाल, विजय सिंह, दिलीप रायसलोत, परमेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।