भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने हर्षोल्लास से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

केकड़ी 16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका)भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के अजमेर रोड स्थित राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में आयोजित समारोह में पुस्तकालयाध्यक्ष रामनिवास जैन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।पुस्तकालय की छात्रा ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर देशभक्ति का माहौल बना दिया।
समारोह में परिषद के विकास मित्र गोपाललाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है कि वह जाति, भाषा, क्षेत्रवाद और ऊँच-नीच का भेदभाव मिटाकर वफादारी और निष्ठा से देश सेवा करें। पुस्तकालयाध्यक्ष रामनिवास जैन ने कहा कि आज हम सभी अपने तिरंगे की छत्रछाया में स्वतंत्रता का उत्सव मना रहे हैं, जिसके लिए हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए ईमानदारी व मेहनत से कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विकास रत्न गोपाललाल वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी, निहालचंद, गोपाल सोनी, चौथमल जैन, अंजू विजय, सहित बड़ी संख्या में पाठक, छात्र-छात्राएँ एवं परिषद सदस्य पुरुषोत्तम काबरा, राजेंद्र कुमार न्याति, शिवकुमार बियाणी, नंदलाल गर्ग, लोकेश शास्त्री, नामा समाज अध्यक्ष विनोद कुमार, भागचंद जैन, ओमप्रकाश जैन, किशन खारोल तथा सहायक कर्मचारी ओमप्रकाश नामा उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेश वैष्णव ने किया ।