बघेरा: खेल मैदान में धूमधाम से मनाया 79 वा स्वतंत्रता दिवस,

बघेरा 15 अगस्त ( केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बघेरा ग्राम पंचायत सरपंच लाला राम जाट ने राजकीय सीनियर खेल मैदान में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की , सीनियर स्कूल के खेल मैदान में स्थित रंग मंच पर संस्कृतिk कार्य कर्म की शुरुआत की , ध्वजारोहण के साथ ही सभी विद्यालय के बच्चों द्वारा परेड कर तिरंगा सलामी ओर छोटे बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया , साथ ही सभी संस्थान के के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मन मोहक प्रस्तुतियां दी गई,।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य छोटू लाल व उपप्रधानाचार्य राजेंद्र पंवार , राजकीय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य बहादुर सिंह, महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्या विपुला शर्मा , बघेरा ग्राम के भामा शाह नाथु सिंह खिड़ियां, आशीष जोशी , सत्यनारायण गुर्जर ,महावीर साहू , उपस्थित रहे, शारीरिक शिक्षक मान सिंह भाटी , व मंच संचालक देवेंद्र शर्मा का विशेष सहयोग रहा यह दिन हमें हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, त्याग और अदम्य साहस की याद दिलाता है।
