22 October 2025

सकारात्मक पहल: राठौड़ द्वारा मेधावी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पत्रकारों का सम्मान

0
Screenshot_2025-07-14-19-03-33-30_3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

बघेरा 15 अगस्त (केकड़ी पत्रिका टीम) कस्बे में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बघेरा निवासी एवं समाजसेवी रुपुद्दमन सिंह राठौर और सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने पिता स्व. रणजीत सिंह राठौड़ की स्मृति में कस्बे के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं और पत्रकार बंधुओ , समाजसेवकों,को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया । सुरेंद्र सिंह राठौड़ की इस पहल को उपस्थित जनों ने सराहते हुए कहा कि यह कार्य न केवल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देगा, बल्कि शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के प्रति सकारात्मक संदेश भी देगा। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page