बघेरा कस्बे में स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकार कैलाश माली ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

बघेरा 15 अगस्त,( केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बघेरा कस्बे में कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर न्यू राजस्थान धार न्यूज़ के पत्रकार कैलाश माली द्वारा कस्बे के सभी विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।
कैलाश माली के इस प्रेरणादायक कार्य की सराहना करते हुए उपस्थित जनों ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति उत्साह और लगन को बढ़ाएगी। कार्यक्रम में ग्रामीणजन, शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।