मेडिसिटी मेडिकल ग्राउंड आजाद नगर,रामधाम रोड,महाप्रज्ञ सर्कल पर सफाई व लेवलिंग कार्य प्रारंभ

भीलवाड़ा 14 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/कुमार प्रवीण सेन) मेडिसिटी मेडिकल ग्राउंड आजाद नगर,रामधाम रोड, महाप्रज्ञ सर्कल,पर सफाई व लेवलिंग कार्य प्रारंभ! अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक परम पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से 9 से 15 सितंबर 2025 से शिव पुराण महा कथा का आयोजन स्थल सफाई व लेवलिंग कार्य का शुभारंभ संकट मोचन बालाजी के महंत परम पूज्य बाबू गिरी महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना करते हुए किया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक भीलवाड़ा श्रीमान अशोक कोठारी, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान राधे श्याम सोमानी, महासचिव पियूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, कथा संयोजक गजानंद बजाज के साथ ही, रामेश्वर ईनाणी, राजेश कुदाल, विवेक निमावत, बाबूलाल टांक, सत्यनारायड गूगड़ , मनीष अटारिया ललित सोमानी, कैलाश लखोटिया, प्रमोद तोषनीवाल, अभिषेक सोमानी, दुर्गा लाल सोनी, एडवोकेट पवन पवार, कैलाश सोनी, हिमांशु नागोरी, देवेंद्र सोमानी, दिनेश सुथार ओमप्रकाश जाट के साथ ही सारथी करण सिंह व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भक्तजन उपस्थित थे ।