सावर में कल होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

सावर 14 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) भारतीय जनता पार्टी के केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान भुपेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया की श्री मति शशि कुमारी एवं भुवनेश्वरी स्मारक समिति सावर जिला अजमेर स्व: श्री मति शशि कुमारी एवं सुश्री भुवनेश्वरी की पुण्य स्मृति में भारत विकास परिषद सावर जहाजपुर रक्त मित्र मण्डल सावर रक्तदान जीवन दान ग्रुप सदारा द्वारा के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शशि कुमारी राजकीय चिकित्सालय सावर में किया जाएगा|