शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विधायक महोदय को दिया ज्ञापन

सावर 14 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) शिक्षकों के सभी केडर की विभिन्न मांगों पर शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नही उठाने पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार उपशाखा सावर के सदस्यों ने विधायक कार्यालय पहुंचकर विधानसभा केकडी के विधायक महोदय श्रीमान शत्रुघ्न गौतम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।
उपशाखा सावर अध्यक्ष लादूलाल मीणा ने बताया कि संगठन के मांगपत्र में शिक्षकों के समस्त संवर्गो के स्थानांतरण से प्रतिबन्ध हटाना,सभी स्तर की पदोन्नतियाँ समयबद्ध करवाकर ,न्यायालय में लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण,सभी रिक्त पदों को भरना, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करना,छठे व सातवे वेतन आयोग अनुरूप वेतन विसंगति दूर करना आदि प्रमुख मांगे शामिल हैं।उपशाखा मंत्री प्रहलाद कुमावत ने बताया कि संगठन की मांगों पर ठोस कार्यवाही नही किये जाने की स्थिति में संगठन को आंदोलन के अग्रिम कदम उठाने पर विवश होना पड़ेगा।
इस मौके पर अध्यक्ष लादूलाल मीणा, मंत्री प्रहलाद कुमावत, मदन जी मीणा, शौकीन राम जी,राजेंद्र मेघवंशी, रामप्रसाद कुम्हार, अनन्त कुमार पुरोहित, चंचल कुमारी शर्मा, दामोदर प्रसाद माली, मैना मीणा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।