शिक्षकों की विभिन्न मांगो को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने विधायक शत्रुघ्न गौतम को सौंपा ज्ञापन

- ट्रांसफर और पदोन्नत्तियाँ नही होने से शिक्षकों में आक्रोश
केकड़ी 14 अगस्त केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी, सरवाड़ और सावर के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत विधायक जनसुनवाई केन्द्र पर उपस्थित होकर शिक्षकों की विभिन्न मांगो को लेकर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवल किशोर जांगिड़ ने संगठन की पांच सूत्रीय मांगों से उन्हें अवगत कराया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग में लंबे समय से चल रही समस्याओं और सरकार द्वारा शिक्षकों की उपेक्षा पर नाराजगी जताई। इस अवसर पर संभाग संगठन मंत्री गोविन्दलाल शर्मा और जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में शीघ्र ही कोई ठोस कार्यवाही नही की गई तो संगठन को उग्र आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर, जिला महिला मंत्री प्रभा पंचोली, कोषाध्यक्ष गोविन्द लौहार, केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़, मंत्री भागचन्द लखारा, महिला मंत्री सोनू कुमावत, सावर उपशाखा अध्यक्ष लादूलाल मीणा, मंत्री प्रहलाद कुमावत, महिला मंत्री चंचल कुमारी शर्मा, सरवाड़ उपशाखा अध्यक्ष रामस्वरूप रेगर, मंत्री शिवदयाल जाट, महिला मंत्री हेमलता पारीक एवं कजोड़मल धाकड़, परमेश्वर शर्मा, संजय आचार्य, चन्द्रनारायण शर्मा, मदनमोहन परेवा, मदन मीणा, शौकीनाराम मीणा, राजेन्द्र मेघवंशी, रामप्रसाद कुम्हार, अनन्त कुमार पुरोहित, दामोदर प्रसाद माली, मैना मीणा, वीरेन्द्र स्वर्णकार और हरिनारायण बीदा सहित केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ो शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।